Railway News : रेलवे के बढ़ते हुए मांग को लेकर और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई सारे स्पेशल ट्रेन भी चलाने का एलान कर चुकी है. वहीँ कई ट्रेन को रेलवे ने विस्तार भी कर दिया है इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 06085/06086 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल और 06059/06060 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की मार्ग एवं समय, सरचना को बढ़ा दिया गया है.

जो की अब गाड़ी संख्या 06085 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक स्पेशल को अगले 13 सितंबर और 29 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को एर्नाकुलम से रवाना इस ट्रेन को रवाना की जायेगी. वहीँ ट्रेन नंबर 06086 पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल अगले 16 सितंबर और 02 दिसंबर के बीच हर सोमवार को पटना से खुलेगी.

दोनों तारफ में यह ट्रेन कुल लगभग 12 ट्रिप लगाने वाली है. जो कि गाड़ी संख्या 06059 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल आगामी 10 सितंबरऔर 26 नवंबर के बीच हर मंगलवार को कोयंबटूर से खुलेगी. वहीँ गाड़ी संख्या 06060 बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल जो की अगले 3 सितंबर और 29 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को बरौनी से खुलेगी एवं दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 12 ट्रिप लगायेगी.

अगर सितम्बर महीने की बात की जाए तो सितम्बर में गाड़ी संख्या 17008 /17007 चार दिनों के लिए रद्द रहेगी. वहीँ 10, 13, 17 व 20 सितंबर को दरभंगा-सिकंदराबाद जबकि 10 ,14, 17 व 21 को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहने वाली है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...