Chhath Diwali Special Train : दिवाली छठ के मौके पर हर साल स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है वहीँ यह ट्रेन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए चलाई जाती है. इसी कड़ी में रेलवे अलग-अलग जगहों से कई सारे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है. देश के अलग-अलग राज्यों से…

दरअसल इस बार भी नवंबर में छठ पूजा को लेकर पहले ही स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान रेलवे ने कर दिया है. यानी अब झारखंड के यात्री कई जिलों से आसानी से बिहार जा सकते हैं. छठ पूजा में भारी भीड़ को देखते हुए गोंदिया- पटना- गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

यह ट्रेन चलने से बिहार के लोगों को ख़ास तौर पर लाभ मिलने वाले है. इसकी टाइम टेबल की बात की जाए तो यह ट्रेन अलग-अलग स्टेशन से अलग-अलग टाइमिंग पर खुलेगी जिसकी पूरी शेड्यूल निम्नलिखित है. गाड़ी संख्या 08897 गोंदिया- पटना ट्रेन 3 और 4 नवम्बर को खुलेगी…

  • राउरकेला आगमन 22:15 व प्रस्थान 22:23
  • हटिया आगमन 1:15 व प्रस्थान 1: 20
  • रांची आगमन 1:35 व प्रस्थान 1: 45
  • मुरी आगमन 02.48 व प्रस्थान 02.50
  • पटना आगमन 11:00 बजे होगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...