Train Cancelled : दोस्तों झारखण्ड की राजधानी रांची से बिहार जाने की प्लान अगर आप कर रहे है तो आपको ये जान लेनी चाहिए की कई ऐसे ट्रेन है जो झारखण्ड से बिहार आती है उसे रद्द कर दी गई है. वहीँ आपको बता दूँ की कई ऐसे ट्रेन है जिन्हें कैंसिल भी कर दिया गया है.
वहीँ आप भी यात्रा करने की सोच रहे है तो आपके पहले नोटिस पढ़ लेनी चाहिए दरअसल यह निर्णय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को टेक्निकल फॉल्ट की वजह से कांसिल करने का लिया है साथ ही कुछ ट्रेन के रूट में भी बदलाव किये गए है.
और वरीय अधिकारी ने इसके सम्बन्ध में बताया है की लखनऊ मंडल के अंतर्गत चल रहे विकास के कामो को लेकर ऐसा किया गया है. वहीँ कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी निम्न में दी गई है.
जानिये कौन ट्रेन रहेगी रद्द
- ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस – 10/09/2024, 13/09/2024, 17/09/2024 एवं 20/09/2024 को रद्द रहेगी.
- वहीँ दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद – दरभंगा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस जो की आगामी 10/09/2024, 14/09/2024, 17/09/2024 एवं 21/09/2024 को रद्द रहेगी.