Special Train : अच्छी खबर दिवाली छठ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा एलान किया है और आपको बता दे की जो ट्रेन सप्ताहिक है या रोज आती-जाती है उन ट्रेनों में बुकिंग अभी से ही पूरी हो चुकी है. वहीँ आप भी कोई ऐसा ट्रेन के तलाश में है जिसमें सीट खाली हो तो ये खबर आपके लिए खास है.

दरअसल आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है उन ट्रेन के नाम एवं नंबर जिनमें आपको सीट मिलने वाली है त्यौहार के समय में उनमें शामिल किया गया है गाड़ी संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल ट्रेन को जो की हैदराबाद से 27 दिसम्बर तक हर शुक्रवार को..

एवं गोरखपुर से 29 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलाएगी. वहीँ समस्तीपुर के लिए एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष- 01043 साप्ताहिक जो कि 31 अक्‍तूबर और 07 नवंबर को एलटीटी मुंबई से 12 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी एवं अगले दिन यह ट्रेन 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...