लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में जारी विवाद के बीच जमुई सांसद चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती से शुरू हुई इस यात्रा के तहत वे बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को वो बिहार के खगड़िया जिले के शहरबन्नी पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की. बड़ी मां से आशय रामविलास पासवान की पहली पत्नी से है, जो शहरबन्नी में ही रहती हैं.

राजकुमारी देवी ने बड़े गर्मजोशी से चिराग का स्वागत किया. उन्होंने बेटे को तिलक लगाया, पगड़ी पहनाई और आशीर्वाद दिया. इधर, पिता के निधन के बाद पहली बार पैतृक आवास पहुंचे जमुई सांसद भावुक हो गए और बड़ी मां के गले लगकर रोने लगे. इधर, बड़ी मां भी भावुक दिखीं. हालांकि, उन्होंने चिराग को ढांढस बंधाया कि सब ठीक हो जाएगा. जनता उनके साथ है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

मालूम हो कि पार्टी के छह सांसदों में से पांच को अपने पाले में करके पार्टी से बगावत करने वाले पशुपति कुमार पारस की वजह से चिराग इन दिनों बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं. ऐसे में वो पूरे बिहार में घूम-घूमकर जन समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान वे लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से भी उन्हें झटका मिला है. अब देखना है कि राजनीति में बने रहने के लिए चिराग आगे क्या फैसला लेते हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...