Good News : बिहार ओर यूपी में सबसे अधिक भीड़ ट्रेनों में तब शुरू होती है जब पर्व त्यौहार का सीजन आता है जी हाँ दशहरा से जो भीड़ स्टार्ट होती है वो सीधे छठ के बाद ही समाप्त होती है इसीलिए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक साल की अत्राह इस साल भी कई स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर चुकी है.
और आपको बता दूँ की इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और सामान्य श्रेणी के कोच आपको देखने को मिलेंगे वहीँ कई रूट पर कई ट्रेन रेलवे चलाने जा रही है जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपर-दानापुर-जबलपुर के बीच में भी चलाई जा रही है.
गाड़ी संख्या 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से खुलेगी ओर उसी दिन यह रात्री में 21:15 बजे रानी कमलापति पंहुचकर यात्रा करेगी. इसके आलावा गाड़ी संख्या 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर शनिवार को रात्रि में 22:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन यह ट्रेन सुबह में 07:20 बजे रीवा पंहुचेगी.
वहीँ यह ट्रेन रास्ते में निम्न जगहों पर रुकते हुए जायेगी…
- सतना
- मैहर
- कटनी मुड़वारा
- दमोह
- सागर
- बीना
- विदिशा