Bihar To Delhi : भारत में सबसे बड़ा यात्रा करने का साधन भारतीय रेल है और सबसे सुगम भी है आपको बता दूँ की इससे रोज लाखो की संख्या में यात्रा करते है. ओर हजारो की संख्या में ट्रेंने चलाई जाती है. वहीँ रेलवे अपनी वयवस्था को दिन पर दिन और मजबूत करते जा रही है.

जो कि अब रेलवे ने नया फैसला लिया है ओर रेलवे अब लोगों के बिःर से दिल्ली का सफर आसान करने वाली है क्यूंकि अब आप महज राजधानी पटना से दिल्ली मात्र ८ घंटे में पंहुचने वाले है इसके लिए रेलवे ने राजधानी पटना से दिल्ली के लिए वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने का एलान किया है.

दरअसल यह ट्रेन अगले १० दिन में परिक्षण के लिए पूरी तरह तैयार होगी और अगले 3 महीने के अन्दर आम लोगों के लिए पटरियों पर चलने लगेगी. इसमें 16 कोच होने वाली है हलांकि अभी तक इसका स्टोपेज तय नहीं किया गया है. चेयर कार में 8 कोच और 530 सीटें हैं। स्लीपर में 16 कोच और 823 बर्थ होंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...