Bihar News : बिहार दिन-प्रतिदिन इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है अगर आप पिछले १० साल के के बिहार मतलब की २०१० के समय का बिहार देखेंगे और अभी २०२४ का बिहार तो सड़क के मामले में बिहार का विकाश बहुत तेजी से हुआ है.

वहीँ इसी सिल-सिले में बिहार में 1000 से अधिक पुल-पुलिए का निर्माण किया जाना है और इसमें लगभग बिहार के कई जिले का नाम शामिल किया गया है. यूँ कहे तो हर जिले के हिस्से में कुछ ना कुछ होगा ही और इसके सिल-सिले में पुरानी सड़कों का जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण भी किये जायेंगे.

Also read: बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे भागलपुर के सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल, जानिये लेटेस्ट अपडेट 

Also read: पटना मेट्रोको लेकर पूरी तैयारी अगले महीने से बिछेगा ट्रैक, एक महीने के अन्दर तैयार हो जाएगा डिपो 

ये जानकारी बिहार सरकार के ग्रामीण विकाश मंत्री अशोक चौधरी ने दिया है वहीँ अशोक चौधरी ने यह भी बताया है की पूल की मेंटनेंस के लिए एक नई पालिसी लाइ जा रही है. सभी पूल का हेल्थ पहले ही जान सके. जबकि अशोक चौधरी ने बताया है की यह विभाग पिछले डेढ़ साल से महगठबंधन के पास था और इस विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव थे जबसे हम मंत्री बनाये है चुनाव को छोड़ दिया जाए तो कुछ ही दिन अभी हुए ही है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...