Today Gold Silver Price : सोना चांदी की कीमत में अक्सर ऊपर-निचे देखने को मिलते ही रहता है. वहीँ कभी-कभी आपने ऐसा भी देखा होगा की कीमत स्थिर भी है. जो की अब कीमत में गिरावट देखने को मिली है आपको बता दे की पिछले दिनों शुक्रवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 67,150 रुपये में बिक रही थी.

वहीँ अगर आज की कीमत की बात करें तो आज महज २२ कैरेट वाले सोना की कीमत 66,310 में मिल रही है इस लिहाज से अगर आप मिलायेंगे तो तक़रीबन 1000 रुपया सस्ता दखने को मिला है. इसके अलावा २४ कैरेट वाले सोना की कीमत 71,560 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ओर पिछले दिनों यही सोना की कीमत 71,960 रुपये प्रति 10 ग्राम थी इसमें भी तक़रीबन ५०० से ६०० रूपये की भारी गिरावट हुई है जबकि अलग-अलग शहरों की हम बात अक्रें तो आज राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में ₹ 6,729 प्रति ग्राम २२ कैरेट सोना की भाव वहीँ २४ कैरेट की कीमत ₹ 7,339 प्रति ग्राम है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...