Railway Demu Train : अगर आप भी बिहार से है तो ये खबर कई नज़रियों से आपके लिए ख़ास हो सकता है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. पूर्णिया कोर्ट से चलने वाली स्पेशल डेमू ट्रेन के बारे में दरअसल इस ट्रेन को रेलवे ने अप-डाउन के ट्रिप को बढ़ाया है.

वहीँ ट्रेन की मांग बहुत दिनों से शहरवासियों को थी जो कि अब जाकर पूरी होने वाली है. वहीँ अप-डाउन को ट्रिप बढाया जाएगा. जबकि केवल यात्रियों का सुगम हो सकेगा बल्कि छोटे और बड़े वय्पारिओं को इससे व्यपार करने में बहुत सहूलियत मिलेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

क्यूंकि रोज डेली सफ़र करने में लोगों को सुविधा होगी. वहीँ छात्रों को भी बहुत सुविधा मिलने वाली है वो रोज अपने समय पर कोचिंग एवं पढने के लिए आ जा सकेंगे वहीँ आज हम आपको गाड़ी संख्या नाम एवं रूट के साथ-साथ टाइमिंग भी बताने वाले है.

ट्रेन की टाइम टेबल की बात करें तो गाड़ी संख्या 05231/05232) का अतिरिक्त परिचालन 29 अगस्त 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक हर रोज की जायेगी. निचे देख लीजिये शेड्यूल…

  • कृत्यानंद नगर, अलीनगर टोला, सरसी, बनमनखी (8:25 सुबह)
  • सुखासन कोठी, औराही, सुखसेना, बड़हराकोठी, रघुवंशनगर, महिखंड हाल्ट होते हुए
  • आगमन: बिहारीगंज 9:40 सुबह
  • बिहारीगंज से पूर्णिया कोर्ट तक (गाड़ी सं. 05231)
  • आगमन: पूर्णिया कोर्ट 12:05 दोपहर

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...