Special Train : जब भी कोई पर्व त्यौहार नजदीक आता है तो सबसे अधिक परेशानी लोगों को होती है वहीँ आपको बता दूँ की अब महज कुछ ही दिन बचे है दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व उस समय में अगर आप ट्रेनों में सफ़र किये होंगे तो आपको पता होगा की कितनी भीड़ रहती है.
लेकिन रेलवे अब उन्ही भीड़ को कंट्रोल करने और संतुलित करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय ले रही है. दरअसल रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिनमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति और जबलपर-दानापुर-जबलपुर के बीच कई सारे स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी.
देख लीजिये पूरी लिस्ट…
01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो की 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर बुधवार को शुक्रवार को रात 19:35 बजे जबलपुर से खुलेगी एवं उसके ठीक अगले दिन 08:45 बजे दानापुर पहुँचेगी. वहीँ इसके अलावा 01706 एक्सप्रेस स्पेशल जो की 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर गुरूवार को और शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी एवं अगले दिन मध्य रात्रि 00:10 बजे जबलपुर पंहुचेगी.
अगर इस ट्रेन की रूट की बात अक्रें तो रास्ते में यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा जंक्शन पर इसका स्टोपेज है.