Bihar Weather Alert : बिहार में मानसून का काहर जारी है और एक दो दिन बीच करके हर जिले में बारिश ही बारिश है आपको बता दे कि अभी बिहार में मानसून थोड़ी कमजोर जरूर पड़ी है. लेकिन मौसम विभाग का मानना है की प्रदेश में अभी बारिश की कहर नहीं रुकने वाली है.
बताया जाता है की राजधानी सहित कई ऐसे जिले है जहाँ हलकी छित-पुट बारिश भी देखने को आपको मिलने वाली है. वहीँ बारिश को लेकर जो अनुमान लगाया गया है उनमें मानसून ट्रफ सौराष्ट्र, शिवपुरी, अंबिकापुर गहरे दबाव से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगी इससे बिहार के लगभग एक तिहाई से अधिक जिले में बारिश एवं आंधी-तूफ़ान के आसार है.
वहीँ अगले 72 घंटो तक जिन जिलों में भारी बारिश के आसार है उनमें राजधानी पटना के साथ-साथ बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधुबनी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर किशनगंज, खगड़िया, आरा, बक्सर, पूर्वी चंपराण एवं पश्चमी चम्पारण को भी शामिल किया गया है.