खुशखबरी दोस्तों रेलवे ने यात्री को सुविधा को देखते हुए बड़ा एलान किया है आपको बता दे की आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर जाने वाली ट्रेन सात ट्रिप में रवाना होगी। और यह ट्रेन आनंद विहार से हर मंगलवार को ओर शुक्रवार को रवाना होगी.
और इसके परिचालन के लिए जो तारीखें तय की गई है वो 25 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक की है वहीँ उस दौरान यह ट्रेनें जयनगर से यह ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को रवाना होगी. वहीँ यह स्पेशल ट्रेन जयनगर से यह ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को चलेगी.
जबकि गाड़ी संख्या 04060 आंनद विहार से सुबह 10:30 बजे खुलेगी और यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन 12.5 में पहुंचेगी.जयनगर में यह ट्रेन 15.15 मिनट पर पंहुच जायेगी. इसके अलावा अगर इसकी वापसी की बात करें तो गादि संख्या 04059 जयनगर से शाम में पांच बजे रवाना होगी। और समस्तीपुर 7.20 में पहुंचेगी।