यात्रिगन कृपया ध्यान दे! अगर आप भी बिहार से दक्षिण भारत की यात्रा कर रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. बिहार से चलने वाली उन ट्रेन के बारे में जो की दक्षिण भारत का सफ़र तय करती है.

दरअसल  पाटलिपुत्र से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनें अब अपने समय के अनुसार 140 मिनट के विलम्ब से चलेगी. और यह बदलाव इसीलिए किया गया है क्यूंकि दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में स्थित डायमंड क्रोसिंग को हटाया जा रहा है. जो की 31 अगस्त से पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस और 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस समेत ओर कई ट्रेनों में भी बदलाव किया गया है.

दरअसल अब रेलवे पाटलिपुत्र से खुलने वाली ट्रेन को एसएमवीवी बेंगलुरु एक्सप्रेस वाया गुंटूर, रेणगुंटा, मेलपक्कम के रास्ते इसका परिचालन किया जाएगा. और इसके वजह से यह ट्रेन पेरंबर एवं अरक्कोणम स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...