Today Gold Price News : सोना-चांदी की कीमत कभी भी स्थिर नहीं रहती है बहुत कम समय ऐसा होता है जब कीमत में ऊपर निचे होती ही रहती है लेकिन आपको बता दूँ की सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. अगर ऐसे में आप भी खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है.
दरअसल सस्ते में जो सोना चांदी खरीदने वाले अहि उनके लिए ये खबर बिलकुल ख़ास होने वाला है. वहीँ दोस्तों अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन कीमतों में कमजोरी के कारण बुधवार को MCX पर सोने की कीमतों में बहुत गिरावट की गई है. वहीँ साथ ही साथ चांदी के कीमतों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
अगर हम चांदी की बात अक्रें तो इस समय चांदी की कीमत 85373.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला है जो की पिछले दिनों के तुलना में 1168 रुपये की भारी गिरावट देखें को मिली है. वहीँ पिछले दिनों चांदी की कीमत 86373.00 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से चगल रही है.