Railway News : त्यौहार के समय में ट्रेन में बहुत भीड़ अचानक बढ़ जाती है. ओर उस समय लगभग हर ट्रेन में सीट फुल हो जाती है. लेकिन रेलवे इसको ध्यान में स्पेशल ट्रेन चलाने का भी एलान करती है जो की बहुत ही सुविधाजनक लोगों के लिए माना जाता है.
वहीँ अब रेलवे ने 2 नए स्पेशल ट्रेन को चलाने को लेकर स्वीकृति दे दिया है. ओर ये दोनों रूट है गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल एवं इसके अलावा मऊ-गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल वहीँ आपको बता दूँ की मऊ-आनंद विहार टर्मिनस-मऊ जो की त्यौहार के सीजन में इसकी संचालन की जायेगी.
और यह ट्रेन आगामी 19 सितंबर से 28 नवंबर तक के लिए चलाई जायेगी. इसका परिचालन सप्ताह में एक दिन हर गुरूवार को किया जाएगा. अगर वापसी की बात करें तो आनंद विहार से आगामी २० सितम्बर से २९ नवम्बर तक हर शुक्रवार को किया जाएगा.
इस ट्रेन की अगर हम रूट की बात करें तो यह ट्रेन मऊ से चलकर बेलथरा रोड, भटनी, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर जायेगी एवं गोरखपुर से यह शाम ७ बजे रवाना होगी. उसके बाद खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद के रास्ते आखिरी में रात को 8:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पंहुचेगी.