घर बनाने में सबसे बड़ी भूमिका होती है बालू सीमेंट ओर इट की ओर आज के समय में दिन प्रतिदिन इसकी कीमत लगातार बढती ही जा रही है लेकिन अगर आप भी अगले कुछ महीनों बाद घर बनाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है.

बालू के बारे में जी हाँ कुछ महीनों बाद अब आपको बालू की कीमतों में गिरावट देखने को मिलने वाला है क्यूंकि बालू की खनन कई जिले में सरकार करवाने वाली है ओर यह एक दो नहीं बल्कि १३ से अधिक जिले में इसकी खनन करवाई जाएगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

दरअसल हर साल की तरह इस बार बभी मानसून को देखते हुए बालू खनन पर रोक लगा दी गई है अब इसकी खुफाई आगामी 15 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा. वहीँ इस लिस्ट में जिस जिले को शामिल किया गया अहि जहाँ बालू खनन किया जाएगा उसकी सूची निम्न में दी गई है.

  • रोहतास
  • कैमूर
  • पटना
  • भोजपुर
  • नालंदा
  • बक्सर
  • अरवल
  • औरंगाबाद
  • गया
  • नवादा
  • जमुई
  • लखीसराय
  • मुंगेर.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...