Jio New Recharge Plan : जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी में से एक कम्पनी है. और आपको बता दूँ की रिलायन्स जिओ ओर एयरटेल के साथ-साथ कई कम्पनी ने अपने प्लान की कीमत में बढ़ोतरी भी किये है ओर लोग अब नए आप्शन तलाश रहे है.
लेकिन अब जिओ अपने दर्शन को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बाज़ार में एक से एक शानदार प्लान लांच कर रही है. दरअसल जिओ ने जो प्लान लांच की है उसकी कीमत भी आपके बजट में बिलकुल फिट बैठने वाली है अगर हम उसकी कीमत की बात अक्रें तो…
जिओ के इस प्लान की कीमत महज रुपया होने वाली है. ओर इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होने वाली है. वहीँ इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में आपको300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है.
अगर इसकी कीमत की बात करें तो ₹448 है ओर खास बात है की इसमें आपको 12 से अधिक ओतीती एप्स मिलने वाले है. और अधिक जानकारी के लिए आप जिओ के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.