Special Train Railway : किसी भी पर्व त्योहार के समय पर ट्रेनों में अधिक भीड़ हो जाती है इसके लिए रेलवे ने पहले से ही स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर चुकी है आपको बता दूँ की गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन

18 सितम्बर से 27 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से होगा वहीँ 19 सितम्बर से 28 नवम्बर,2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 11 फेरे के लिए इसे रेलवे चलाने की योजना बनाई है. चलिए आपको इसके रूट के बारे में विस्तार से बताते है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

अगर हम इसकी टाइमिंग की बात करें तो यह ट्रेन निचे दी गई सारणी के हिसाब से टाइमिंग से चलेगी…

  • छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर .
  • सीवान से 18.30 बजे.
  • देवरिया सदर से 19.35 बजे
  • .गोरखपुर से 20.55 बजे
  • खलीलाबाद से 21.37 बजे
  • बस्ती से 22.04 बजे
  • गोण्डा से 23.35 बज
  • दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे
  • सीतापुर जं0 से 03.05 बजे
  • बरेली जं0 से 06.03 बजे
  • मुरादाबाद से 08.30 बजे
  • आनन्द विहार टर्मिनस 11.50 बजे पहुंचेगी.

जान लीजिये वापसी में कहाँ कितने बजे से चलेगी ट्रेन

  • १९ नवम्बर से 28 नवम्बर तक हर वृहस्पतिवार को यह ट्रेन
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 12.55 बजे प्रस्थान कर
  • मुरादाबाद से 15.40 बजे
  • बरेली जं0 से 17.07 बजे
  • सीतापुर जं0 से 20.45 बजे
  • बुढ़वल से 22.20 बजे
  • गोण्डा से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी.
  • इसी तरह दूसरे दिन बस्ती से 01.25 बजे
  • खलीलाबाद से 02.00 बजे
  • गोरखपुर से 03.05 बजे
  • देवरिया सदर से 04.05 बजे
  • सीवान से 05.05 बजे छूटकर
  • छपरा 06.45 बजे पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...