Bihar Weather Update : बिहार में मौसम पूरी तरह बदल चूका है और दिन पर दिन लगातार बदलते ही जा रहा है वहीँ बारिश भी खूब देखने को मिल रही है. वहीँ मौसम विभाग की माने तो अगले 3 से 4 दिनों में भी मौसम पूरी तरह बदलने वाला है. जो की आंधी-तूफ़ान के साथ-साथ हलकी बारिश भी देखने को मिलेगी.
वहीँ पटना मौसम विभाग ने जो बारिश का अनुमान लगाया है. बताया है की अधिकतर जिले में कल से १० बजे के आस-पास के छित-पुट बारिश के आसार है वहीँ इसके साथ ही बिजली कड़कने की भी उम्मीदें है. कई जिला के लिए तो विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
दरअसल मौसम विभाग ने पिछले अगले तीन दिनों के लिए जिन इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें भोजपुर, बांका, जमुई, बक्सर और रोहतास का भी नाम शामिल है. वहीँ इस समय इन जगहों पर ४० किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवा चलने की भी उम्मीद है.
जिन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें ये जिलों का नाम शामिल है.
- पटना
- भोजपुर
- कैमूर
- रोहतास
- औरंगाबाद
- अरवल
- पटना
- नालंदा
- जहानाबाद
- गया
- नवादा
- बेगूसराय
- लखीसराय
- शेखपुरा
- जमुई
- खगड़िया
- मुंगेर
- बांका
- भागलपुर
- पश्चिम चंपारण
- पूर्वी चंपारण
- गोपालगंज
- सिवान
- सारण