अगर आप भी कभी-अकभी किउल जसीडिह वाले रेलखंड पर यात्रा करते है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम्बात करने वाले है किउल- जसीडीह रेलखंड पर चलने वाले 2 अहम ट्रेन जिसके टाइम टेबल में बदलाव किया गया है.

अगर आप भी इस रूट पर यात्रा करने वाले है या यात्रा करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास होने वाला है दरअसल जिस ट्रेन में बदलाव किया गया है उनमें हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस तथा बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का नाम सामने आया है.

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: पांचवें दिन जाकर सस्ता हुआ सोना-चांदी का भाव गिरावट के साथ ₹80580 प्रति 10 ग्राम बिक रही है 

जिसकी गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस अब यह ट्रेन अपने नए टाइम टेबल के अनुसार चलेगी. टाइमिंग की बात करें तो इसकी टाइम टेबल अलग होने वाली है जो की निचे दी गई लिस्ट में अप देख सकते है किस स्टेशन पर कितने बजे यह ट्रेन रुकने वाली है.

  • शाम 3:37 बजे मोकामा से खुलेगी
  • 3:43 बजे टाल जंक्शन
  • 3:52 बजे हाथीदाह जंक्शन
  • 4:06 बजे बड़हिया स्टेशन
  • 4:15 बजे डुमरी स्टेशन
  • 4:25 बजे मनकट्ठा स्टेशन
  • 4:35 बजे लखीसराय स्टेशन
  • 4:45 बजे किउल स्टेशन
  • 4:55 बजे बंशीपुर स्टेशन
  • 5:04 बजे मननपुर स्टेशन
  • 5:22 बजे जमुई स्टेशन
  • 5:37 बजे गिद्धौर स्टेशन
  • 5:57 बजे दादपुर स्टेशन
  • 6:20 बजे झाझा स्टेशन से खुलेगी.
  • 6:20 बजे झाझा स्टेशन से खुलेगी तथा
  • अगले दिन सुबह 3:35 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी.

जबकि गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस को भी अब नए टाइम टेबल से चलाने की बात बताई गई है. अगर आप इस रूट पर यात्रा करने वाले है तो आपको टाइमिंग के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए आप चाहे तो इस टाइम टेबल को नोट भी कर सकते है.

  • झाझा स्टेशन से शाम 7:10 बजे खुलेगी.
  • 7:47 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी.
  • यह ट्रेन 8:19 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी.
  • जबकि 9:20 बजे चितरंजन स्टेशन पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...