अभी बरसात का मौसम है ओर चारो तरफ पानी ही पानी है ऐसे में सबसे अधिक खतरा बच्चे के ऊपर बना रहता है. ओर अगर बच्चे के पास सही जानकारी दे दिया जाए तो यह खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है बिहार में एक बड़ा घटना हाल ही में पिछले दिनों हुआ है जहाँ एक शिक्षक की नाव हादसे में जान चली गई.

शिक्षक का नाम अविनाश कुमार था और वो दानापुर में गंगा नदी के नासरीगंज घाट से हर दिन की तरह अपने स्कूल जा रहे थे. उनका चयन बीपीएससी के द्वारा हुआ था ओर वो दियारा के छोटा कासिमचक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक थे।

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

इस तरह की दुर्घटना समाज में कम हो इसके लिए एक शिक्षक ने बच्चे को शनिवार के दिन नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचने के उपाय के बारे में बताया है. शिक्षक का नाम पवन कुमार शर्मा बताया जा रहा है और वो बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत जितवारपुर चौथ प्रखंड के प्राथमिक स्कूल के टीचर है.

शिक्षक विडियो में बता रहे है की नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को नहीं बैठना चाहिए उन्होंने आज के क्लास का हेडिंग बनाया है “सुरक्षित शनिवार” ओर विषय – नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के सन्दर्भ में जानकारी…यह विडियो सोशल मीडिया पर चारो तरफ फ़ैल चुकी है लोग शिक्षक की खूब तारीफ़ कर रहे है…

देखिये पूरी विडियो…

https://www.facebook.com/100009382686266/videos/1550925169113335/

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...