Bihar Weather News : बिहार में अभी अगले १ सप्ताह तक मौसम ऐसे ही सुहाना बना रहेगा ओर कभी-कभी रिम-झिम बारिश भी होने के आसार है. मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से तीन दिनों रविवार, सोमवार ओर मंगलवार को बिजली कड़कते हुए तेज बारिश और आंधी तूफान के साथ-साथ तेज हवा चलने की भी सम्भवनायें है.
दरअसल मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें बिहार के ७ जिलों को अंकित किया है. साथ ही हलकी बारिश एवं आंधी तूफ़ान के भी इन जिलों में आसार बताया है. जो की बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, भागलपुर और गया में भारी बारिश के आसार बताया गया है.
इसके अलावा सूबे के ७ ओर जिला पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, बांका, जमुई, कैमूर और रोहतास में भी मौसम विभाग ने बताया है की मौसम बिगड़ी हुई रहेगी वहीँ बारिश के भी आसार है. और गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय के साथ खगड़िया एवं समस्तीपुर वैशाली को भी शामिल किया गया है.