Special Train : यूपी पुलिस बहुत बड़ी परीक्षा है इसमें 50 लाख अभ्यार्थी ने आवेदन किया था. अब इसका परीक्षा का फिर से आयोजन किया गया है आपको बता दूँ की एक बार इसकी परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जो की अब फिर से आयोजन की जा रही है.
आपको बता दे की यह ट्रेनें प्रयागराज, झांसी, आगरा समेत यूपी के कई अलग-अलग शहरों से चलाई जायेगी. ओर सबसे बड़ी बात है की इन सभी ट्रेनों को रेलवे परीक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाएगी परीक्षा के टाइम के बाद या पहले उस टाइम पर ट्रेन नहीं चलेगी.
देख लीजिये ट्रेन का शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बांदा
- ट्रेन नंबर 04130 कानपुर – फहतेपुर मेमू सूबेदारगंज तक चलेगी
- गाड़ी सं 01810 बांदा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी
- .गाड़ी सं 22441 चित्रकूट – कानपुर
- गाड़ी सं 11802 प्रयागराज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी में रुकेगी.
- गाड़ी सं 01815 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- मानिकपुर
- गाड़ी सं 01814 कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी
- ट्रेन नंबर 01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कानपुर
- ट्रेन नंबर 04154 कानपुर – रायबरेली
- गाड़ी सं 04144 कानपुर – खुर्जा
- गाड़ी सं 0487 कानपुर – टूंडला
- गाड़ी सं 04105 फफूंद – शिकोहाबाद मेमू टूंडला स्टेशन
- ट्रेन नंबर 13309/10 चोपन – प्रयागराज
- गाड़ी सं 04194/93 सूबेदारगंज – पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
- गाड़ी सं 04298 कानपुर – लखनऊ