Bihar Weather : बिहार में पिछले कई महीनों से मौसम सुहाना बना हुआ है आपको बता दे की मानसून एक्टिव होने की वजह से ऐसा हुआ है वहीँ अभी कुछ दिनों तक और बारिश होने की संभावना है ओर सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफ़ान होने की भी संभावना है.
हलांकि लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. ओर अब उमस भरी गर्मी आखिरी स्टेज पर कुछ दिनों में खत्म हो जायेगी लेकिन जैसे ही शुक्रवार को कई जगहों पर बारिश हुई उसके बाद से ही मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट और जहानाबाद, गया में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया.
मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों के लिए जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, बांका, जमुई, पूर्णिया और किशनगंज जैसे जिले को शामिल किया गया है.