Vande Bharat Metro : खुशखबरी दोस्तों बिहार में अब बहुत जल्द वन्दे भारत मेट्रो दौड़ने वाली है जो की भागलपुर से राजधानी पटना के बिच में चलाई जायेगी. वहीँ आपको बता दे की रेलवे अब बड़े और छोटे दोनों शहरों में शुरू करने जा रही है वहीँ पहले अगर कोई भी ट्रेन का शुरुआत होता था तो बड़े शहर से ही शुरू किया जाता था जैसे…
दिल्ली या मुंबई से ही किसी बड़े ट्रेन का शुरुआत किया जाता था. आपको अगर याद हो तो पहली शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से ही चली थी वहीँ तेजस मुंबई से चली थी जबकि वन्दे भारत एक्सप्रेस का परिचालन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू किया गया था.
लेकिन वन्दे मेट्रो की अगर हम बात करें तो वन्दे मेट्रो गुजरात के अहमदाबाद से वडोदरा के बीच चलाने की पूरी तैयारी चल रही है. वहीँ अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी स्वीकृति नहीं मिली है स्वीकृति मिलने के बाद यह काम किया जाएगा.
इसकी संभावित रूटें सामने भी आ चुकी है अलग-अलग शहरों की जैसे…आगरा – दिल्ली, आगरा – मथुरा, दिल्ली – मुरादाबाद, दिल्ली – रेवाड़ी, अमृतसर – चंडीगढ़, लखनऊ – कानपुर, गोरखपुर – लखनऊ, भुवनेश्वर – बालासोर, तिरुपति – चेन्नई, भोपाल – जबलपुर, इलाहाबाद – वाराणसी, भागलपुर – पटना.