Bihar News : अगर आप भी बिहार से है तो खुश हो जाइए क्यूंकि नितीश सरकार ने बिहार को बड़ा सौगात दिया है आपको बता दूँ की बिहार में अब चार चक्के बड़े वाहन का रजिस्ट्रेशन महज २४ हजार की जगह मात्र 4 हजार रूपये में ही हो जायेगी. ओर इसका फैसला नितीश केबिनेट की बैठक में ले ली गई है.

ओर इसके सम्बन्ध में परिवहन मंत्री ने बताया है की बिहार में गाड़ी की संख्या ल्गातार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है ओर अब रजिस्ट्रेशन शुल्क कम होने से इसकी संख्या में ओर वृद्धि होगी वहीँ गरीब लोग भी गाड़ी खरीदने को लेकर इच्छुक होंगे.

देखिये अलग-अलग वाहन के लिए फिश अलग-अलग तय की गई है ओर पहले की तुलना में बहुत कम कर दी गई है. मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन के लिए 1500 रुपए की जगह 1150 रुपए देने होंगे वहीँ ऑटो के लिए 5650 रुपए से घटाकर 1150 रूपये दिए जायेंगे. इसके अलावा कैब का रजिस्ट्रेशन में अब आपको 23650 रुपए की जाघ मात्र 4150 रुपए देने होंगे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...