Bihar Weather Update : बिहार का मौसम पिछले एक सप्ताह से सुहाना बना हुआ है. आपको बता दूँ की पिछले १ सप्ताह से अधिक से पुरे प्रदेश में कहीं मुसलाधार तो कहीं रिम-झिम ओर बूंदा-बूंदी बारिश देखने को मिल रही है. वहीँ मौसम विभाग ने कई जिले को येलो जोन में भी रखा है.
दरअसल मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.ओर बताया है की प्रदेश के 11 जिलों के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, बांका, जमुई, किशनगंज और पूर्णिया के साथ-साथ अन्य जिले में बारिश के आसार है.
वहीँ जो की पिछले दिनों भी प्रदेश में खूब बारिश हुई है जो भागलपुर के सुल्तानगंज में 58.2 मिमी ओर मुंगेर के तारापुर में 32.6 मिमी एवं पश्विम चंपारण के रामनगर में 28.2 मिमी, भभुआ के अधवारा में 15.0 मिमी, रोहतास के इंद्रपुरी में 7.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.