Gold-Silver Price Today : खुशखबरी सस्ता हुआ सोना चांदी का भाव आपको बता दे की आज एक बार फिर से सोना की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है. ओर यह आमूमन गिरावट पिछले एक सप्ताह से देखी जा रही है. दरअसल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के रिपोर्ट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 61 रुपए कम हुए है जो की अब 71,884 रुपए पर आ गया है।
अगर हम चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी की कीमत में अच्छी खासी गिरावट हुई है जो की आज 431 रुपए गिरकर 84,890 रुपए प्रतिकिलोग्राम पर आ गई है. जबकि चांदी की कीमत पिछले दिनों 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
जानिये अलग-अलग शहरों में क्या है प्राइस…
अगर हम सबसे पहले राजधानी दिल्ली की बात अक्रें तो दिल्ली में २२ कैरेट सोने की कीमत 67,250 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,350 रूपये है इसी प्रकार मुंबई में 67,100 रुपए २२ कैरेट वाला की ओर 73,350 रूपये २४ कैरेट वाले सोना की कीमत है.
ऐसे ही चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,100 रुपए ओर २४ कैरेट वाले सोना की कीमत 73,200 रुपए है। ओर कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 67,100 रुपए ओर २४ कैरेट गोल्ड की कीमत 73,200 रुपए है।