Jio Recharge Cheapest Plan : भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी जिओ है और जिओ अपने ग्राहकों के लिए एक से एक शानदार प्लान लाते रहती है. आपको बता दे की जिओ इस समय पर भी 1000 से कम कीमत में कई सारे बेहतरीन प्लान लांच किये है ओर इसमें आपको 5g का अनलिमिटेड डाटा भी मिलने वाला है.
आपको याद होगा की जिओ ने आज से कुछ महीने पहले जुलाई में ही अपने प्लान की कीमत में वृद्धि किया था जिसके बाद से बहुत सारे लोग परेशान हो गए थे लेकिन आपको बता दूँ की जिओ अपने ग्राहकों के लिए अच्छे-अच्छे प्लान भी लांच किये है.
जबकि इसके अलावा ये सारे प्लान में आपको जिओ सिनेमा के साथ जिओ टीवी एवं जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन और एक प्लान में आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन भी फ्री में मिलेंगे. अगर उसकी लिस्ट की बात करें तो उनमें सबसे छोटी 349 रूपये की ओर सबसे महंगी 999 रुपये वाले प्लान है.
सब प्लान की वैधता अलग-अलग है. जैसे ३४९ वाले प्लान की 28 दिन वहीँ 629 रुपये वाले प्लान की वैधता ५६ दिनों की है जबकि 719 रुपये वाले प्लान की वैधता 70 दिनों की है इसके साथ ही ७४९ में ७२ दिन के साथ २० जीबी का बोनस डाटा भी दिया जाएगा.
८५९ रूपये की प्लान में ८४ दिन मिलेंगे एवं 899 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 एवं २० जीबी की बोनस दी जायेगी. और 949 रुपये वाले प्लान में आपको 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी बिलकुल फ्री में दिए जायेंगे. वहीँ 999 रुपये वाले प्लान की वैधता 98 दिनों की है.