Special Train : रेलवे लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अक्सर नए-नए फैसला लेते रहती है इसी कड़ी में राजधानी पटना से पुरी की ओर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. यह ट्रेन अब नौ-नौ फेरे लगाने वाली है जो की अब १ दिसम्बर से वहीँ अगर आप यात्रा करने वाले है तो आपको इसका शेड्यूल देख लेनी चाहिए.

इसके सम्बन्ध में रेलवे के वरीय अधिकारी ने बताया है की यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है. ओर अगर इसकी रूट की बात करें तो यह ट्रेन मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर के के रास्‍ते चलेगी.

इस ट्रेन का संचालन आगामी ५ अक्टूबर से १ दिसम्बर तक किया जाना है. जो की ट्रेन संख्या 08439 पुरी-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को पूरी जंक्शन से 2.55 मिनट पर चलेगी ओर अगले दिन यह ट्रेन 09.25 बजे राजधानी पटना पंहुचेगी.

वहीँ वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी पूजा स्पेशल हर रविवार को राजधानी पटना से 1.30 बजे खुलेगी. ओर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...