Today Gold Silver Price : कोई भी पर्व त्यौहार या शादी-ब्याह लग्न का सीजन आते ही सोना चांदी की कीमत दिन पर दिन आसमान छूने लगता है. वहीँ खत्म होने के बाद उसमें कुछ नरमी जरूर आती है. ऐसा ही एक बार रक्षाबंधन के बाद भारतीय बाज़ार में देखने को मिला है.
दरअसल भारतीय सर्राफा मार्किट में सोना चांदी की कीमतों १९ अगस्त के बाद एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. जो की कुछ दिनों पहले शुद्ध सोना यानी की २४ कैरेट वाले सोना की कीमत 71 हजार के निचे आया है. १० ग्राम सोना का भाव वहीँ चांदी भी 85 हजार रूपये प्रतिकिलो से निचे आया है.
आईबीजेए के अनुसार पिछले दिनों १७ ओर १८ अगस्त को २४ कैरेट वाले सोना की भाव 71,108 रूपये प्रति १० ग्राम का था. जो की अब 70,604 रुपये प्रति 10 ग्राम की हो चुकी है. वहीँ ठीक ऐसे ही चांदी की कीमत भी पिछले दिनों 71,108 रुपये थी.
अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने के बारे में प्लान बना रहे है तो यह मौका आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है. वहीँ अगर आप घर बैठे सोना-चांदी की कीमत जानना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर मिस्ड कॉल देने होंगे. उसके बाद सारी जानकारी मैसेज के माध्यम से भेज दी जायेगी.