Bihar Weather Update : बिहार में पिछले एक सप्ताह से हर ओर अच्छी बारिश हो रही है कभी बूंदा-बूंदी तो कभी तेज मुसलाधार बारिश का कहर जारी है. वहीँ मौसम विभाग ने स्पष्ट तौर पर यह कहा है की बिहार में अगले कुछ दिनों तक दक्षिणी हिस्से के साथ-साथ उतरी भागों में हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.
बताया जाता है की बिहार में समान्य से भी कम बारिश हुई है. बिहार में सितम्बर महीने तक 108 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. लेकिन अभी तक मात्र २४ प्रतिशत बारिश ही दर्ज की गई है. वहीँ मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ओर से निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. जिसके बदौलत अगले 3 से 4 दिनों तक बिहार झारखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बारिश के अनुमान है.
इन जिलों में बारिश की आशंका
- पटना
- भोजपुर
- बक्सर
- कैमूर
- रोहतास
- औरंगाबाद
- अरवल
- गया
- जहानाबाद
- नालंदा
- नवादा
- लखीसराय
- शेखपुरा
- जमुई
- बेगूसराय
- बांका
- मुंगेर
- भागलपुर
- खगड़िया
- सहरसा
- मधेपुरा
- पूर्णिया
- कटिहार
- सुपौल
- अररिया
- किशनगंज