Special Train : ट्रेन में अगर आप सफ़र करते होंगे तो आपको इस चीज का दर हमेशा लगा रहता होगा की हम अपने गंतव्य स्थान पर समय से पंहुच पायेंगे या नहीं हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे ट्रेन के बारे में बताने वाले है जो की बिलकुल अपने नियत समय पर चलती है.

हम जिस ट्रेन के बारे म,में बात कर रहे है. उस ट्रेन का नाम है राजधानी, शताब्दी, वन्देभारत, दुरन्तो, गरीबरथ और तेजस ये सभी ट्रेन कभी-कभी ही रेयर केस में लेट होती है. यूँ कहे तो यह १००% आपको समय पर पंहुचाने वाली ट्रेन है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ इसके अलावा प्रयागराज स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य के चलते ट्रेन को कैंसिल करने का भी निर्णय लिया गया है जो की गाड़ी संख्या 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस और 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस 23 अगस्‍त तक कैंसिल रहेंगी. अगर आप भी कहीं सफर करने वाले अहि तो आपको पहले शेड्यूल जरूर देख लेनी चाहिए.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...