Special Train : अच्छी खबर है दोस्तों सहरसा से सुपौल के रास्ते आनंद विहार तक एक एसी आरक्षित स्पेशल ट्रेन गरीब रथ के तर्ज़ पर चलाई जायेगी. और यह ट्रेन अमान परिवर्तन के बाद सहरसा से सुपौल के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए पहली ट्रेन होगी.

यह ट्रेन की शुरुआत 17 अगस्त से होने जा रही है. यह दिल्ली से पहली वार रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, निर्मली, सरायगढ़, सुपौल होकर सहरसा के लिए चलेगी. वहीँ 18 अगस्त से सहरसा से खुलेगी. आपको बता दे दोनों तरफ की बात करें तो सप्ताह में ५ दिन चलाई जायेगी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

इस ट्रेन की मांग बहुत दिनों से हो रही थी आपको बता दूँ की यह ट्रेन 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 55 ट्रिप चलाई जायेगी. वहीँ गुरु एवं शनि छोड़कर 18 अगस्त से 30 अक्टूबर तक 55 ट्रिप यह ट्रेन चलेगी. और टाइम टेबल की बात करें तो यह ट्रेन…

देख लीजिये पूरी लिस्ट…

  • आनद बिहार से सुबह ५ बजे खुलेगी.
  • अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
  • सहरसा से दोपहर 1 बजे खुलेगी.
  • और यह ट्रेन अगले दिन संध्या 4:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

रास्ते में कहाँ होगा ठहराव

  • गाजियाबाद
  • मुरादाबाद
  • बरेली
  • शाहजहांपुर
  • सीतापुर
  • गोंडा
  • बस्ती
  • गोरखपुर
  • कप्तानगंज
  • बगहा
  • नरकटियागंज
  • रक्सौल
  • बेरागनिया
  • सीतामढ़ी
  • जनकपुर रोड
  • दरभंगा
  • सकरी
  • झंझारपुर
  • निर्मली
  • सरायगढ़
  • सुपौल
  • गढ़बरुआरी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...