Special Train : रेलवे लोगों के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसमें आपको खाली सीटें भी मिल रही है. जिसमें की रेलवे के तरफ से देश के कई राज्य के लिए ट्रेन भी चलाई जाने का निर्णय लिया गया है. अब रेलवे इसकी सूचि भी जारी कर दी है एवं इसकी सारणी को भी अपडेट कर दी है.
देखे गाड़ी नंबर के साथ ट्रेन की लिस्ट…
- गाड़ी संख्या 01663 और 01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल
- 09146 बरौनी मुंबई सेंट्रल रेलवे जंक्शन
- 05289 मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन
- 03550 पटना आसनसोल स्पेशल ट्रेन
- 05597 जयनगर असौदा स्पेशल ट्रेन
- 09026 दानापुर वलसाड
- 02391 पटना आनंद विहार टर्मिनल
- 09570 बरौनी राजकोट
- 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल
- 07022 दानापुर सिकंदराबाद
- 09344 पटना डॉ. अंबेडकर नगर
- 07006 रक्सौल सिकंदराबाद
- 03257 दानापुर आनंद विहार टर्मिनल
आपको बता दूँ की रेलवे की इन ट्रेनों में सीट 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक ट्रेनों में सीट उपलब्ध रहेगी. जो की रक्षाबंधन को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है. और अच्छी बात है की अधिकतर ट्रेनें रोजाना चलने वाली है.