अगर आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. विक्रमशिला सहित एक्सप्रेस कई और ट्रेन के बारे में जो की इसके अलावा भी और कई ट्रेन में सीट खाली है उसके बारे में हम इस खबर में विस्तार से चर्चा करने वाले है.
आपको बता दूँ की रेलवे बेहतर सुविधा के लिए रेलवे विक्रमशिला सहित एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग और जनरल कोच में भीड़ को नियंत्रिt करने के लिए २ स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. वहीँ इसके सम्बन्ध में रेलवे ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
गाडी संख्या 03483 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल और 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन की बुकिंग अगर अभी आप चेक करेंगे तो यह उपलब्ध है. इसके अलावा गाडी संख्या 03483/03484 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर और 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन में भी आपको सीटें मिलने वाली है.