Bihar Expressway : बिहार में पिछले कई महीनों से इन्फ्रास्ट्रक्चर की काम काफी तेजी से चल रही है. और खास कर इस बार का बजट तो बिहार को बहुत कुछ दिया है आपको बता दूँ की इस बार बिहार को कई एक्सप्रेसवे का सौगात मिला है जिनमें 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से ३ एक्सप्रेसवे बनाये गए है.
आपको बता दूँ की बोधगया से इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से बौद्ध मतावलंबी शीघ्र और आप बहुत ही आसानी के साथ वैशाली पहुंच जायेंगे. जो की इस एक्सप्रेसवे से वैशाली के लिए नए विकाश को पहचान मिलेगी. वहीँ इससे लोगों को भी बहुत लाभ मिलने वाले है.
साथ ही आपको बता दे की आज से 20 साल पहले साल २००४ में वैशाली को बौद्ध सर्किट से जोड़ने का रास्ता उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने खोला था। और वैशाली को रेलमार्ग से जोड़ते हुए हाजीपुर-सुगौली रेल योजना को भी नीव डाला था.