Jio Cheapest Plan : भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी है जब से जिओ ने अपने प्लान की कीमत में इजाफा किया है लोग अपना दूसरा आप्शन तलाश रहे है. इसी कड़ी में आज के इस खबर में हम आपको जिओ के ३ सस्ते प्लान के बारे में बताने वाले है चलिए जानते है.

और सबसे अच्छी बात है की इसकी कीमत कम है पहले नंबर पर है १९९ रूपये वाला प्लान जिसमें आपको मिलेंगे 18 दिन की वैलिडिटी के साथ 1.5 GB/day हर रोज और 100 SMS/डेली के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग एवं JioTV, JioCinema, और JioCloud का सबस्क्रिप्शन भी.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

वहीँ दुसरे नंबर पर 209 रुपये वाला प्लान इसमें आपको दिए जायेंगे 22 Days की वैलिडिटी और 22GB, 1GB/day एवं १०० मैसेज रोज के साथ-साथ JioTV, JioCinema, JioCloud का सबस्क्रिप्शन भी तीसरा जो प्लान हमने लिस्टेड किया है.

उसकी कीमत है 249 रुपये यह २८ दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है. जो की इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और इसमें भी JioTV, JioCinema, JioCloud का सबस्क्रिप्शन मिलने वाला है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...