Special Train : अगर आप भी मन में सोच रहे थे जनापुर जाने की तो यह खबर आपके लिए ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम आपको बताने वाले है पाटलिपुत्र से दरभंगा होते हुए जनकपुर तकचलने वाले एक नई ट्रेन के बारे में जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है.
और इसका नाम दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू एक्सप्रेस होगा यह ट्रेन रोज पैसेंजर ट्रेन के जैसे चलने वाली है साथ ही रेलवे ने इसके रूट और टाइम टेबल के बारे में भी जानकारी दी है.यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन से ट्रेन रोजाना रात 7:30 बजे खुलेगी।
उसके बाद दीघा हाल्ट: 7:35 बजे, सोनपुर: 8:02 बजे, हाजीपुर: 8:15 बजे, मुजफ्फरपुर: 9:25 बजे, रुनीसैदपुर: 10:08 बजे, सीतामढ़ी: 11:10 बजे, जनकपुर: 12:05 बजे, कमतौल: 12:28 बजे, दरभंगा: 12:55 बजे पंहुचेगी. जबकि यह ३ बजे दरभंगा से खुलेगी और कई स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 5:45 बजे मुजफ्फरपुर और 8 बजे पाटलिपुत्र जंक्शन पर पहुंचेगी।