Bihar Bridge : बिहार में इन दिनों इन्फ्रास्ट्रक्चर की काम काफी तेजी से चल रही है और हर तारफ नए-नए पूल-पुल्लिया और ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. जो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने तकरीबन 24,657 करोड़ रुपये की अलग-अलग ८ योजनाओं को मंजूरी दी है.

और इस योजना के अंतर्गत हार में भागलपुर के पास गंगा नदी पर एक नए रेल पुल का निर्माण कार्य भी किया जाना है. इसके सम्बन्ध में रेल मंत्री ने बताया है की 2,549 करोड़ की लागत से बिहार में भागलपुर के पास गंगा नदी पर करीब 26 किमी लंबे बिक्रमशिला-कटरिया नई लाइन के निर्माण की मंजूरी प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मिल चुकी है.

रिपोर्ट की माने तो बिक्रमशिला-कटरिया नई लाइन परियोजना में बिक्रमशिला स्टेशन भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड तथा कटरिया स्टेशन कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित है। जो की इस योजना के अंतर्गत गंगा नदी पर बनने वाले पूल का आकार y जैसा होगा इसे पूरा करने का लक्ष्य 2030-31 तक का रखा गया है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...