जब से जिओ ने अपने प्लान की कीमत बढाये है तब से लोग बीएसएनएल की तारफ अपना रूख कर रहे है आपको बता दूँ की बीएसएनएल आज अपने सस्ते प्लान के लिए जानी जाती है हलांकि जिओ एयरटेल की तुलना में बीएसएनएल की इन्टरनेट थोड़ी वीक जरूर है लेकिन टाइम के साथ यह ठीक हो जायेगी.
बीएसएनएल के पास १०० रूपये से भी कम के प्लान मौजूद है इस प्लान की कीमत सिर्फ 91 रुपए है जिसमें आपको कई सारे सुविधाएं मिलते है जैसे बीएसएनएल यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। और सबसे अच्छी बात है इस प्लान के लेने के बाद आपका सिम कार्ड लेप्स नहीं करेगा.
और आप आसानी से लम्बे दिनों तक अपने सिम को जिबित रख पायेंगे वहीँ पिछले कुछ दिनों से बीएसएनएल की ग्राहकों में बहुत वृद्धि हुई है. एक न्यूज़ रिपोर्ट के डाटा के मुताबिक यूपी ईस्ट सर्किल में पिछले एक माह में बीएसएनएल के पास तक़रीबन ६ ल्कः से भी अधिक ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है.