Gold Silver Price Today : अगस्त के पहले सप्ताह में तो सोना चांदी बहुत सस्ती रही लेकिन दुसरे सप्ताह आते ही सोना चांदी की कीमत में अचानक बढ़ोतरी दिन पर दिन होने लगी. वहीँ पुरे सप्ताह की अगर हम बात करें तो हफ्ते में सोने के भाव में 546 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है.

वहीँ चांदी में भी कुछ तेजी आई है जो की तक़रीबन 1,313 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. वहीँ इस खबर के आखिरी में हम आपको एक लिस्ट के माध्यम से पुरे सप्ताह की डिटेल्स शेयर करेंगे जिसके माध्यम से आप जान पायेंगे की कैसे दिन पर दिन सोना की कीमतें में उछाल आई है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

अगर चांदी की बात की जाए तो शुध्ह 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 78,950 से बढ़कर 80,263 रुपये किलोग्राम पर कीमत इस समय पंहुच गई है.

पिछले सप्ताह में किस तिथि को कितना सोना सोना चांदी का भाव

दिनांक सोना की कीमत/10ग्राम चांदी की कीमत/किलोग्राम
5 अगस्त, 202469,11778,950
6 अगस्त, 202469,182 79,158
7 अगस्त, 202468,941 79,159
8 अगस्त, 202469,205 78,880
9 अगस्त, 202469,663 80,263

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...