वन्दे भारत एक्सप्रेस आज के समय में पुरे भारतवर्ष के लिए यह ब्रांड बन चूका है. लोगों की पहली पसंद बन चुकी है अब रेलवे भी इसे अधिक से अधिक संख्या में हर उन रूटों पर चलाने का प्रयास कर रही है जहाँ चलाना चाहिए इसी कड़ी में वराणसी में ५वीं वन्दे भारत एक्सप्रेस का सौगात मिला है.
वहीँ आपको बता दूँ की बहुत जल्द इस रूट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाई जानी है लगभग इसकी तैयारी पूरी कर ली गई यह कार्य अब अंतिम स्टेज पर है. वहीँ यह ट्रेन जो लांच की गई है वो केसरिया रंगों में है और इसे वराणसी से हावड़ा के बीच में चलाई जायेगी.
पहले से ही चार वन्दे भारत ट्रेनों का सौगात वराणसी को मिल चूका है यह मिलने के बाद पांचवां सौगात हो जाएगा. इस ट्रेन का रंह बहुत ही आकर्षक है इस ट्रेन की खूबसूरती लोगों को खूब भाने वाली है इसमें ८ कोच है और 600 सीट है. उसके साथ ही इस ट्रेन में कई सारे स्त्याधुनिक फीचर्स भी दिए गए है.