Special Train : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है दरअसल रेलवे ने लोगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. और यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशन पर रुकते हुए जायेगी.

साथ ही अगर हम इसकी टाइम टेबल की बात करें तो गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो की ६ अगस्त को रक्सौल स्टेशन से 07:15 मिनट पर चलेगी. और यह अगले दिन कुछ इस प्रकार टाइमिंग से स्टेशन पर पंहुचेगी.

  • सतना से 11:10 मिनट
  • कटनी से 12:25 मिनट
  • जबलपुर से 02:05 मिनट
  • इटारसी 05:40 मिनट
  • तिसे दिन 05:50 मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर पहुंचेगी.

कान लीजिये किन स्टेशन पर होगी इस ट्रेन का ठहराव

  • बैरगनियां
  • सीतामढ़ी
  • मुजफ्फरपुर
  • हाजीपुर
  • पाटलिपुत्र
  • आरा
  • बक्सर
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
  • मिर्ज़ापुर
  • प्रयागराज छिवकी
  • सतना
  • कटनी
  • जबलपुर
  • इटारसी
  • खन्डवा
  • भुसावल
  • मनमाड
  • कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...