नेपाल जनकपुर धाम जाने के लिए ट्रेन उतनी नहीं है अगर ऐसे में आप भी जाने के बारे में सोच रहे है तो खुशखबरी है आपके लिए क्यूंकि रेलवे पाटलिपुत्र रूट से जनकपुर (नेपाल) तक एक नयी ट्रेन चलाने जा रही है. और इस ट्रेन की नाम होगी दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू एक्सप्रेस चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

इसकी मंजूरी भी रेलवे की तरफ से मिल चुकी है आपको बता दे की आठ कोच की यह ट्रेन रोजाना पाटलिपुत्र जंक्शन से सोनपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जनकपुर होते हुए दरभंगा तक जायेगी. ;लेकिन किस तारीख से इसका परिचालन शुरू किया जाएगा उसके बारे में रेलवे ने अभी तक अधिकारिक तौर पर कोई भी एलान नहीं किया है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

जान लीजिये किस स्टेशन पर कितने बजे होगा ठहराव…

  • पाटलिपुत्र स्टेशन से हर रात 7:30 बजे खुलेगी.
  • 7:35 बजे दीघा हाल्ट
  • 20:02 बजे सोनपुर
  • 20:15 बजे हाजीपुर
  • 21:25 बजे मुजफ्फरपुर
  • 22:08 बजे रुनीसैदपुर
  • 23:10 बजे सीतामढ़ी
  • 00:05 बजे जनकपुर
  • 00:28 बजे कमतौल
  • 00:55 बजे दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...