अगले दो से तीन दिनों में अगर आप भी कहीं का यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए खास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. बिहार झारखण्ड के लिए चलाए जाने वाले स्पेशल ट्रेन के बारे में और यह ट्रेन पश्चिम बंगाल जाने वाले लोगों के लिए अच्छी है.

रेलवे ने इसकी जानकारी भी दिया है की वो कौन-कौन सी ट्रेन को चलाने वाली है रेलवे की माने तो कई सारे ट्रेन का परिचालन किया जाना है जिसकी गाड़ी नंबर और नाम के साथ हमने आप के साथ एक लिस्ट शेयर कर दी है.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

  • गाड़ी संख्या 01664 सहरसा से रानी कमलापति स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 01664 जयनगर से अमृतसर जंक्शन
  • पटना जंक्शन से अहमदाबाद 09418
  • बरौनी जंक्शन से उधना जंक्शन 09034
  • मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद 05293
  • दानापुर से भेस्तान 09064
  • बरौनी से मुंबई सेंट्रल 09146

अगर इसकी टाइमटेबल की बात की जाए तो यह ट्रेन 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक में आपको आराम से सीट मिलने वाली है वहीँ रक्षाबंधन को देखते हुए एक ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 2397 जो की गया से आनंद विहार टर्मिनल तक हर दिन सिर्फ शनिवार को छोड़कर चलेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...