Gold Price Today : अगर आप भी सोना चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी ख़ास है क्यूंकि आज के इस खबर में हम कम हुए सोना चांदी के भाव के बारे में बताने वाले है दरअसल रतीय सर्राफा बाजार में सोना का कीमत में गिरावट दर्ज की गई है.
अगर आज की तिथि में सोना २४ कैरेट वाले १० ग्राम सोना की कीमत की बात करें तो र 71,350 रुपये हैं वहीँ चांदी की कीमत इस समय 82,200 रुपये प्रतिकिलोग्राम है. जो की पिछले दिनों इसमें तक़रीबन 350 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली है.
वहीँ अंतराष्ट्रीय बजारों में भी सोना चांदी की कीमत में गिरावट आई है इसी के कारण भारतीय बाज़ार में भी गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दे की कॉमेक्स में सोने का भाव 2,393 डॉलर प्रति औंस पर इ समय है जो पिछले टाइम से लगभग 16 डॉलर कम है.