Vande Bharat Express : रेलवे अब वन्दे भारत एक्सप्रेस का पैर पुरे प्रदेश में धीरे-धीरे पसार रहा है. और अगले कुछ सालों में आपको हर रूटों पर वन्दे भारत एक्सप्रेस मिल जायेंगे. दरअसल इसी कड़ी में रेलवे ने एक और वन्दे भारत के लिए हरी झंडी दिखा दिया है और यह ट्रेन उदयपुर से आगरा कैंट के बीच 2 सितंबर से शुरू की जाएगी.

सबसे पहले आपको इसकी किराया के बारे में जानकारी दे दूँ तो इसकी AC चेयरकार का किराया 1251 रुपए है और जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 2545 रुपए लगेंगे. वहीँ अलग से आप सुविधा लेंगे तो उसके अलग चार्ज देने होंगे.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

अगर चेयरकार में कैटरिंग में शुल्क की बात करें तो 364 रूपये यरकार में सवाई माधोपुर 1030 और कोटा 865 रुपए में पहुंच पायेंगे आप 7 AC चेयरकार कोचों में 546 सीटें हैं. और यह ट्रेन में आपको कई सारे लग्जरी सुविधा मिलने वाली है कम समय में यह यात्रा भी करा देगी वहीँ सप्ताह में यह ६ दिन चलने वाली है.

सम्स्य की बात करें तो आगामी 2 सितंबर से हर सोम, गुरु और शनिवार को आगरा कैंट तक जाएगी. और उदयपुर से सुबह 5:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:30 बजे वहां पंहुच जायेगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...