Gorakhpur-Aishbagh Express : अगर आप भी हाल-फिलहाल में कहीं यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए खास है दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा करने वालों लोगों के लिए क्यूंकि एक बड़ी बदलाव की खबर सामने आई है.
आपको बता दूँ की 8 अगस्त को गोरखपुर से चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस अब ऐशबाग में नहीं समाप्त होगी बल्कि गोमती नगर स्टेशन पर समाप्त होगी. ठीक ऐसे ही गाड़ी संख्या 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस भी गोमती नगर से शुरू होगी.
ऐशबाग से नहीं आपको बता दूँ की रेलवे ने यह फैसला लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर पिट लाइन संख्या 03 पर इस समय चल रहे कुछ इंजीनियरिंग काम के चलते लिया है. अब गोरखपुर से 8 अगस्त को चलने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 15069 एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन पर 09:47 बजे पहुंचेगी. जो कि ऐशबाग से 8 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 15070 एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन से 17:02 बजे चलेगी.